ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन की राहत दी है। खबर है की उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दर्ज मुकदमे में जुबैर को अंतरिम जमानात मिल गई है। इतना ही ज़ुनैर को कोर्ट कुछ शर्तों के साथ 5 दिन की अंतरिम बेल दी है, अदालत ने जुबैर को इस शर्त पर बेल दी है कि वह मामले से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं करेंगे।
#AltNews #MohammadZubair #Germany #Sitapur #AllahabadCourt, #SupremeCourt #HWNews